Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में हो रही मूसलाधार बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त...

image

Jul 11, 2022

भोपाल में हो रही मूसलाधार बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त...भोपाल के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले क्षेत्र अरेरा कॉलोनी के घरों में भी घुसा पानी...समय रहते नगर निगम ने नहीं कि नाले नालियों की सफाई जिसका नुकसान उठाना पड़ रहा है रह वासियों को...मनीषा मार्केट तालाब विट्ठल मार्केट क्षेत्र में सड़कों पर का पानी से राज्यपाल का काफिला भी सड़क पर भरे पानी से निकाला गया...पानी भराव के कारण टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियां बीच रास्ते में बंद हुई...मनीषा तालाब पर नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली की जो कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जा रहा था उसके कारण पानी भराव की स्थिति बनी...रहवासियों का कहना है कि 5 घंटे हो गए हैं पानी भरे हुए लेकिन नगर निगम के कोई कर्मचारी यहां पर नहीं आए और इस पानी निकासी के लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की...