Oct 4, 2020
भोपाल । भोपाल के बैरागढ़ इलाके में 20 साल की एक दलित लड़की से रेप का मामला सामने आया है। मामले में तीन आरोपी बनाए गए हैं। आरोपियों ने एक्टिवा लौटाने आई पीड़िता को जबरन कमरे में बंधक बना लिया था। इसके बाद मुख्य आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया, जबकि उसके 2 साथी कमरे के बाहर शराब पीकर पहरा देते रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि देर रात पीड़िता के मां-बाप पुलिस थाने आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी 20 साल की लड़की एक दुकान पर काम करती है। वह घर नहीं लौटी है। पुलिस ने सभी संभावित जगह और ठिकानों पर तलाश की। पुलिस सबसे पहले जिस दुकान पर लड़की काम करती थी, वहां पहुंची तो उन्होंने बताया कि वह एक्टिव लौटाने किसी देवी सिंह के यहां गई है। इधर, पुलिस से पहले ही लोगों ने आरोपी को खोज लिया।







