Oct 4, 2020
इंदौर। अपने बयानों से सुर्खिया बटोरने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कांग्रेस पर फिर जमकर निशाना साधा है। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उप चुनाव में जीत के दावे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस उम्र में कमलनाथ जी को नींद नही आ रही है। इसी लिए वह जागते हुए सपने देख रहे हैं।
कृषि बिल पर आकाली दल के अलग होनेपर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं और जनता के दबाव में निर्णय लेना पड़ते हैं। कृषि बिल को पढ़ा और समझा गया होता तो यह स्थिति नहीं बनती। पश्चिम बंगाल को लेकर उन्होने कहाकि ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में 100 सीट भी नहीं आनी है। विधानसभा चुनाव में वह जनता के लिए नहीं अपनी पार्टी और कुर्सी को लेकर सोच रही हैं। बंगाल में बीजेपी की स्थिति मजबूत है।







