Jan 5, 2024
इस साल 26 जनवरी 2024 को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day of India) मनाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. नई दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड के बीच गणतंंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जा रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के साथ ही साथ सबसे विभिन्न राज्यों की झांकी का दर्शन भी होता है. आजादी के अमृत महोत्सव और अमृतकाल आजादी के में 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की गाना काफी प्रासांगिक हो जाता है. कर्तव्य पथ पर निकलने वाली राज्यों की झांकियों में MP की झांकी का चयन भी हो गया है. इस बार गणतंत्र दिवस की भव्य झांकी में MP की आत्मनिर्भर हो रही नारी की प्रतिभा और आत्मविश्वास को दिखाया जायेगा