Loading...
अभी-अभी:

Cyber Crime: इंदौर में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज बने साइबर ठग के शिकार: गूगल पर रिफंड के लिए सर्च किया स्विगी का नंबर, हो गई 99 हजार की ठगी

image

Oct 16, 2024

Cyber Crime: देश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है. आमतौर पर ठग इसका शिकार डॉक्टर, जज, या ऑफिसर को बनाते है. शातिर ठग पहले अंजान नंबरों से पुलिस, ईडी, सीबीआई अधिकारी बनकर फोन करते हैं और कुछ इस तरह से बात करते हैं कि लोग घबरा कर उन्हें हजारों-लाखों रुपए तक भेज देते हैं. लेकिन अब इनका तरिका बदल गया है. ये लोग कॉल करने की बजाए अलग अलग लिंग या फिर कस्टमर केयर बनकर जानकारी लेते है और लोगों से लूट करते हैं.

ऐसा ही एक मामला इंदौर के खजराना इलाके से सामने आया है. जहां हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अनिल शर्मा को ठगों ने अपना शिकार बनाया. मंगलवार को उन्होंने SWIGGI से पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल पर स्विगी का नंबर सर्च किया और उस पर कॉल किया. कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने प्रोसेस के नाम पर उनसे करीब 99 हजार रुपए की ठगी कर ली.

उन्होंने पुलिस को पुरी जानकारी देते हुए बाताया की किस तरह SWIGGI की हेल्पलाइन का नंबर गूगल पर सर्च करने के बाद रुपए की ठगी हो गई. मंगलवार को उन्होंने स्विगी पर किए गए ऑर्डर का रिफंड न मिलने पर कस्टमर केयर नंबर खोजा, जिसके बाद यह ठगी हुई.

ऐसे हुए जज ठगी का शिकार 

हाई कोर्ट जज ने बताया की कॉल रिसीव करने वाले ने प्रोसेस के नाम पर पहले उनके मोबाइल की स्क्रीन शेयर करवाई उसके बाद उनके अकांउट की जानकारी शेयर करने को कहा जिसके बाद उसने ANYDESK ऐप का उपयोग करके जज के मोबाइल का एक्सेस लिया और उनके बैंक खाते से रुपए एसबीआई खाते में ट्रांसफर कर लिए. जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तब जज को ठगी का पता चला. उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पर पलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

 

Report By:
Author
Swaraj