Dec 23, 2022
भोपाल | आमतौर पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर बड़ी कंपनियों द्वारा दिए जाते हैं, लेकिन 10 साल पहले गैस पीड़ितों को रोजगार से जोड़ने के लिए दी गई ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षण लेने वालों को किराने की दुकान, जनरल स्टोर, टेलर की दुकान के लिए भी ऑफर लेटर और अनुभव प्रमाण-पत्र जारी हुए। इसका खुलासा गैस पीड़ित संगठनों द्वारा लगाई गई आरटीआई से मिले दस्तावेज से हुआ है।
खास बात यह है कि अब न तो ऑफर लेटर देने वालों का पता है और नौकरी करने वालों का। इस मामले को लेकर 2014 में गैस पीड़ित संगठनों ने 22 प्रशिक्षण संस्थाओं को 26 करोड़ रुपए का भुगतान करने की अनियमितता को लेकर न सिर्फ खुलासा किया था, बल्कि मामले की शिकायतें भी की थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। संचालनालय गैस राहत एवं पुनर्वास द्वारा जून-2012 में गैस पीड़ितों व उनके आश्रितों को प्रशिक्षण देने और उसके बाद रोजगार स्थापित करने के लिए एजेंसी तय की गई थीं। भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन की सदस्य रचना ढींगरा का कहना है कि उक्त मामले में हमने प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार से शिकायतें की थीं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
न किराने की दुकान मिली, न जनरल स्टोर
12 दिसंबर-12 की तारीख दर्ज कंफर्मेशन लेटर के आधार पर डीबी स्टार ने जुमेराती-लोहा बाजार में किराना स्टोर ढूंढने का प्रयास किया तो नहीं मिला। इसी तरह एक अन्य सर्टिफिकेट पर जिंसी रोड जहांगीराबाद के लिखे पते पर जनरल स्टोर ढूंढा तो वो भी नहीं मिला। लोगों ने यह जरूर बताया कि हो सकता है दस साल पहले रहा हो।
94% भुगतान फर्जी दस्तावेजों पर किए
आरटीआई में मिले दस्तावेजों के बाद मामला प्रकाश में आया था। जिसमें दावा किया गया कि संस्थाओं को किए गए 94% भुगतान फर्जी हैं। भुगतान भी उन प्रशिक्षुओं के लिए किया गया जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा नहीं किया। जिन्हें कोई नौकरी तक उपलब्ध नहीं कराई गई।
सीसीटीवी में चोरी करते दिखा बच्चा-शादी समारोह से डॉक्टर की पत्नी का बैग चोरी
वीआईपी रोड स्थित होटल इम्पीरियल में चल रहे शादी समारोह के दौरान एक डॉक्टर की पत्नी का जेवर व नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में सोने का हार, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी और 15 हजार रुपए नकदी थी। सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा बैग चोरी करते हुए कैद हुआ है। कोहेफिजा पुलिस फुटेज के आधार पर बच्चे की पहचान करने में जुटी है।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद निवासी फैजउद्दीन अंसारी बीएचएमएस डॉक्टर हैं। ये प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। बुधवार को उनकी बहन की शादी थी। शादी समारोह होटल इम्पीरियल सेवरे में रखा गया था। रात करीब 10 बजे स्टेज पर सभी दुल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। तभी अंसारी की पत्नी का बैग किसी ने चोरी कर लिया।
होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा बैग उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्चे के साथ गिरोह भी आया होगा, जो बच्चे से चोरी करवाने के बाद उसे अपने साथ ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।