Feb 24, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुलाकातों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इसी बीच आज सिंधिया और दिग्गी राजा फिर से मुलाकात करने वाले हैं। जब मीडिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कुछ मुद्दों पर चर्चा की तो उन्होंने कुछ इस तरीके के बयान दिए...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर बोले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया.....
अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं उनका स्वागत हो रहा है होना भी चाहिए और उसी के साथ भारत के हित में भी मुद्दे उठने चाहिए। केवल मुद्दे उठना ही नहीं चाहिए मुद्दों का निचोड़ भी निकलना चाहिए। किसी भी देश के नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का भारत में धूमधाम से स्वागत होना चाहिए। अतिथि देवो भव की हमारी संस्कृति है पर उसके साथ जो चर्चाएं भी होगी। जब कोई भी हेड ऑफ स्टेट आता है तो चर्चाएं होती है उसमें हमें देखना होगा इस 2 दिन के दौरे में भारत के लिए भी अच्छे परिणाम निकले इस बात पर सबसे ज्यादा मूल्यांकन हमें करना है।
सड़क पर उतरने वाले अपने बयान पर बोले सिंधिया
विपक्ष को मेरे लिए लड़ने की जरूरत नहीं है। मैं अपने आप के लिए लड़ने के लिए सक्षम हूं मैं अपने आप के नही लिए लड़ रहा हूं मैं प्रदेश की जनता के लिए लड़ रहा हूं जो मैं पिछले 16 से 17 सालों से कर रहा हूं यह कोई नई बात नहीं है। मैंने जो रास्ता लिया है वह जनसेवा का रास्ता है। जनसेवा में हमें लोगों का मुद्दा उठाना जरूरी है। मैंने यही कहा है 1 साल हुआ है सब्र रखना है हमारे वचन पत्र में जो भी लिखा है, हम 5 साल में पूरा करेंगे। अगर पूरा नहीं हुआ तो हमें जनता के साथ खड़ा रहना होगा।
दिग्विजय सिंह से मुलाकात पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया...
बड़ी अजीब बात है दिग्विजय सिंह से आज पहली बार मुलाकात हो रही क्या....राजा साहब से मेरी पहली बार मुलाकात नहीं हो रही है। हर महीने में मुलाकात होती है कोई बड़ी बात नहीं है। आज गुना में है कल दिल्ली में है परसों कहीं और मुलाकात है।








