Jul 13, 2022
सिवनी मालवा में नगरीय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है...दोपहर 12 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान की जानकारी है...हालांकि रातभर से जारी बारिश के चलते मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...दरअसल प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और नदी के किनारे स्थित स्कूल को मतदान केंद्र बनाया है...जिसके चलते मतदाताओं को बूथ तक जाने में दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है, खासकर बुजुर्ग और महिलाएं इस दौरान परेशान होते नजर आए...मतदान केंद्र से कंदेली नदी का पानी लग गया। बाढ़ और बारिश के पानी में गोटीयापुरा स्कूल को मतदान केंद्र बना दिया। स्कूल के बाहर दीवारों से पानी लगा हुआ है। इसके बाद स्कूल के समीप सड़क पर पानी भरा गया जिससे मतदाताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल जमाव के कारण बुजुर्ग, महिलाओं को बूथ तक जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उनके लिए प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई और बावजूद इसके जलजमाव के बीच मतदान जारी है। नौजवान वोटर तो किसी तरह पहुंच जाते हैं। लेकिन, महिलाओं और बुजुर्गों को खासी परेशानी हो रही है। दूसरे वोटर इनका हाथ पकड़कर या सहारा देकर बूथ तक पहुंचते रहे। इनके लिए प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई। बुजुर्ग महिला वोटरों ने बताया कि पानी मे वोट डालने आए हैं काफी परेशानी हो रही है कोई देखने वाला नहीं है। बारिश के कारण जलजमाव हुआ स्थानीय मुखिया ने कोई पहल नहीं की जिससे पानी निकल सके।








