Feb 24, 2023
सतना /भोपाल। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे हैं। सतना में वे शबरी जयंती पर आयोजित जनजाति महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ हैं। शाह 350 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले उन्होंने शारदा मंदिर के भी दर्शन किये।
रात वे सतना में ही रूक रहे हैं। ज्ञात हो कि सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। एयर स्ट्रिप के पास मैदान में शबरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एक लाख आदिवासी शामिल होने के दावा किया जा रहा है। वहीं शाम को मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण अवसर पर यहां भी शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मेडिकल कॉलेज से रीवा रोड स्थित ओम रिसोर्ट आएंगे, जहां डिनर के बाद रात 8 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को वे हेलीकॉप्टर से खजुराहो और फिर वहां से विशेष विमान से उत्तर प्रदेश रवाना होंगे।








