Oct 13, 2021
विनोद शर्मा : आज अष्टमी का दिन है। आज हम आपको ग्वालियर के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं। बता दें कि, शीतला माता के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है। तकरीबन 500 साल पुराना यह मंदिर दुर्गम पहाड़ी और जंगलों के बीच बना हुआ है लेकिन नवरात्रि पर यहां लाखों भक्त आकर माता के दर्शन करते है।
सातऊ की पहाडियों पर बना शीतला मां का मंदिर
जैसा नाम वैसा काम ...जी हां इस मंदिर पर आने के बाद इंसान को मन के अंदर शीतलता का अहसास होता है। ग्वालियर शहर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर सातऊ की पहाडियों पर बना है। शीतला माता का मंदिर जहां नवरात्रि पर 9 दिनों तक लगातार भक्तों का तांता लगा रहता है।
यहां लाखों लोग मां के सामने मांगते हैं मन्नत
मंदिर के आसपास घनघोर जंगल है लेकिन दर्शन करने के लिए आने वालों को आज तक किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ा है। कई लोग पैदल कोसों दूर से चलकर यहां आते हैं तो कई कनक दंडवत करते हुए आते है। लोगों का कहना है कि, वो माता के सामने आपनी मनोकामना मांगते है और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती तो वो माता का धन्यवाद इस तरह से ही देते हैं। अपने शरीर पर कष्टों की परवाह किए बगैर लाखों लोग 9 दिनो में यहां पैदल आते है।
हर सोमवार मंदिर पर लगता है भक्तों का तांता...
वैसे तो यहां पूरे नवरात्री के दिनो में मेला जैसा आयोजन रहता है लेकिन मान्यता है कि सोमवार को जो माता के दर्शन करता है उसे अन्य दिनों से ज्यादा फल मिलता है। यही कारण है कि सोमवार को यहां पैर रखने के लिए भी जगह नहीं बचती। भक्तों की भीड को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए जाते है ताकी किसी भी तरह की कोई घटना न हो।