Mar 4, 2023
सुबह-सुबह बैंक अफसरों से चर्चा, लाइली बहना पर फोकस
भोपाल. स्ट्रीट वेंडर्स की बेहतरी के लिये जिन हितग्राहियों ने दस हजार रुपए की ऋण राशि लौटा दी है उन्हें योजना के अंतर्गत उन्हें पुनः ऋण प्राप्त करने की पात्रता जारी रहेगी तथा दूसरी बार में 20 हजार तक देने की व्यवस्था रहेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास कार्यालय पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 185 वीं बैठक में कही। इस मौके पर मुख्यसचिव समेत बैंकों के शीर्ष अफसर मौजूद थे। बैठक में कल लांच हो रही लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन पर भी खास चर्चा हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्ना योजनाओं की समीक्षा कर वित्त वर्ष समाप्त होने के पूर्व इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का लाभ अधिकतम हितग्राहियों को मिल सके। बैंकर्स ने भी आश्वस्त किया कि बहनों के कल्याण की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में बैंक से जुडी प्रक्रिया में कोई कठिनाई नहीं आएगी। बैठक में कृषि ऋण, बैंकों की नई शाखाएं प्रारंभ करने, स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति जिसमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, पीएम स्व निधि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और अन्य योजनाओं के लिए अधिकारियों को हितग्राहियों को यथा समय ऋण और आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री चौहान ने पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए स्ट्रीय वेंडर्स के कल्याण के लिये प्रथम स्थिति के बाद अब द्वितीय चरण में भी देश में यही मुकाम पाने के लिए प्रयास करने को कहा।








