Loading...
अभी-अभी:

शिवराज 605 करोड़ का हितलाभ बांटने रीवा में

image

Mar 4, 2023

रीवा । मुख्यमंत्री रीवा जिले के मऊगंज में वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से संबल योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में अनुग्रह सहायता राशि जारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के 27 हजार 310 मजदूर परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि के रूप में 605 करोड़ रुपए का वितरण किया है।

सीएम अनुग्रह सहायता के रूप में तीन हजार 509 निर्माण श्रमिकों के परिवारों को 75 करोड़ रुपए तथा संबल योजना से 23 हजार 801 प्रकरणों में 530 करोड़ रुपए की राशि मिल रही है। इसके साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी हो रहा है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को सीएम द्वारा प्रदान किए गए जाने वाले हितलाभ वितरण कार्यक्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद हैं।