Loading...
अभी-अभी:

बहनों के लिए खुला शिवराज का खजाना, इंदौर-भोपाल मेट्रो रु. 710 करोड़

image

Mar 1, 2023

MP Budget Session 2023: कांग्रेस के हंगामे के बीच मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। बजट भाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित लाइव अपडेट्स

एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां, 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा
देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी सेवा में एक लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का अभियान शुरू किया है। भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल छह हजार प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे। 2022-23 में सभी जिलों में 432 रोजगार मेलों का आयोजन किया। इस मेले में 40 हजार 45 आवेदकों को ऑफर लेटर दिए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं के तहत 46.58 लाख से अधिक आवेदकों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया है। साथ ही 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा।

इंदौर-भोपाल मेट्रो के लिए रु. 710 करोड़
देवड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने इंदौर और भोपाल मेट्रो परियोजनाओं के लिए 710 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस साल दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल करने की योजना है। चुनावी लिहाज से यह काफी अहम है।

3.14 लाख करोड़ का बजट
मध्यप्रदेश का कुल बजट 3.14 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल 2.79 लाख करोड़ रुपये था। रुपये का राजकोषीय घाटा। 55,709 करोड़ अनुमानित है। इसके अलावा पीएम श्री योजना में 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसी तरह मुख्यमंत्री कृषक विशाल जन सहाय योजना के तहत 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के तहत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया है। कृषि से संबंधित योजनाओं के लिए कुल रु। 53,264 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बजट भाषण पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

जीवन भर महिलाओं के साथ सरकार
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आजीवन महिलाओं के साथ है. मां के गर्भ में पोषण की व्यवस्था, प्रसव के दौरान आर्थिक सहायता, बालिका के जन्म पर लाडली लक्ष्मी योजना, शिशु के पोषण के लिए आंगनबाड़ी, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश आदि उपलब्ध कराये जाते हैं। सरकार का उद्देश्य महिलाओं को परिवार में नेतृत्व की भूमिका निभाना है। साथ ही महिलाओं को अपनी जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से किसी और पर निर्भर नहीं होना चाहिए। वर्ष 2007 में प्रारंभ हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रू. 929 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान में वृद्धि
देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे राज्य का योगदान 3.6% से बढ़कर अब 4.8% हो गया है। वर्ष 2011-12 में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, जो अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना बढ़कर एक लाख 40 हजार 585 रुपये हो गई है।

पेंशन नियमों का सरलीकरण किया जाएगा
देवड़ा ने कहा कि पेंशन नियमों को सरल बनाया जा रहा है ताकि सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद पेंशन का लाभ मिल सके. परिवार की विवाहित पुत्री भी अनुकम्पा नियुक्ति की पात्र है। स्वीकृत निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना की निर्धारित दरों पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियमों का सरलीकरण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही सातवें वेतनमान को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों को देय भत्तों में संशोधन के लिए एक समिति का गठन किया गया है.

बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं है
मध्य प्रदेश सरकार के बजट में कोई नया टैक्स प्रस्तावित नहीं है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं को परिवार में नेतृत्व की भूमिका में लाना है। साथ ही महिलाओं को अपनी जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से किसी और पर निर्भर नहीं होना चाहिए। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 44 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए रखे गए हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए रु. 660 करोड़, खाद्य अनुदान योजना के लिए रु। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 300 करोड़ रु. 8,000 करोड़, इस प्रकार रु। महिला कल्याण के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं।

12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को उनके संबंधित स्कूलों में ई-स्कूटी दी जाएगी। कांग्रेस के हंगामे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट भाषण में खलल न डालने का अनुरोध किया. बजट प्रस्तावों को शांति से सुनें। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी से सदस्य परेशान हैं. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपके नेता केंद्र में नहीं बोल सकते।

महिलाओं के लिए रु. 1.02 लाख करोड़
देवड़ा ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के लिए 2023-24 में 929 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। नई आबकारी नीति के माध्यम से नशाखोरी को हतोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये जमा कराये जायेंगे. वित्तीय वर्ष 2023-24 में आठ हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री लाड़ली योजना में रू. 229 करोड़ का प्रावधान। मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमारा फोकस महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने पर है।

हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने बजट पेश किया
सदन में कांग्रेस के हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2023-24 का बजट पेश किया. ई-बजट पहली बार पेश किया गया था। देवड़ा ने कहा कि इस बार हमने नवाचार किया है। अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों से विचार आमंत्रित किए गए थे। चार हजार से ज्यादा सुझाव मिले। हमने उन्हें ध्यान में रखकर बजट तैयार किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा के गेट पर धरना दिया। बजट में शिवराज सिंह चौहान ने सरकार से सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की थी.

यह व्यापक बजट होगा: मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट में बजट को मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्री जल्द ही सदन में बजट पेश करेंगी. मुझे विश्वास है कि यह एक व्यापक बजट होगा। यह बजट निश्चित रूप से राज्य के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाएगा। हमारी सरकार हर बार जनता के लिए जो बजट लाती है वह जनहित, जनकल्याण और बहुजन हितैषी बहुजन सुखाय है। सभी बजट में सभी विभागों का ध्यान रखा जाता है। गाँवों, गरीबों, किसानों और महिलाओं की गरिमा और कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है।

'इस बार आदर्श बजट होगा'
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर कहा है कि यह बजट उन्नत, आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश का आधार बनने वाला है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आदर्श बजट पेश किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा समिति कक्ष संख्या एक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से हुई. जिसमें बजट की विधिवत स्वीकृति दी गई।

कांग्रेस के कर्ज लेने के दावे पर उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कमाई के हिसाब से टैक्स लेती है. यह बात सरकार सदन में भी कह चुकी है। एक ही मुद्दे को बार-बार उठाना कांग्रेस के लिए उचित नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार घाटे में नहीं चल रही है।