Loading...
अभी-अभी:

मप्र की संडे सियासतः आज हिंदुत्व के दो प्रयोग-दो दल

image

Apr 2, 2023

भैरूंदा में सीएम, पुजारियों के बीच कांग्रेस का भगवा दांव

मप्र में विधानसभा चुनाव के पहले सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्ष कांग्रेस अपने अपने तरीकों से समाज में पैठ बनाने की जिन कोशिशों में जुटी है, उसमें दो महत्वपूर्ण मोड़ आज छुट्टी के दिन भी गौरतलब हैं। विस चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने ऊपर लगे कई तरह के 'ठप्पे' भी हटाने की जद्दोजहद है। साफ्ट हिंदुत्व के तहत आज इसी सिलसिले में पार्टी दफ्तर में बदली हुई रणनीति के तहत पुजारियों व मंठ मंदिर महंतों का सम्मेलन बुलाया गया है। इसमें काफी संख्या में पुजारी मौजूद हैं। खास बात यह है कि पहली बार पार्टी दफ्तर पीसीसी को भगवा झंडों से सजा दिया गया बाहर और भीतर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। उधर शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृहजिले सीहोर के दूसरे बड़े शहर नसरुल्लागंज के गौरव दिवस में पहुंच रहे हैं और यहां करीब सौ करोड़ की सौगातें देने के इस शहर को नवाबकालीन पहचान से मुक्त कराने के लिए शहर के नाम को बदलकर भैरूंदा करने का औपचारिक ऐलान भी करेंगे। इसके लिए अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। नसरुल्लागंज को पहले भैरुदा गांव कहा जाता था। आज शाम 6 बजे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हालांकि शहर के नाम बदलने का ऐलान काफी पहले ही हो गया था। आज शहर में नए निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन होगा।

'वोटर वाला पैमाना नहीं आजमाएं'
मुख्यमंत्री ने आज लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में ग्राम सभाओं से वचुअल संवाद किया और इस योजना की पात्र सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने यह तक कहा कि अक्सर यह होता है कि कोई वोट देता है और कोई नहीं देता है लेकिन यह ' पैमाना 'आप लोग इस योजना के दृष्टिगत नहीं रखना क्योंकि हर महिला मेरी बहन है। उन्होंने योजना के लिये जरूर दस्तावेजों आदि के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि यह इसलिये किया जा रहा है ताकि योजना का पैसा महिला के खाते में ही पहुंचे । 

मप्र में ठप्पा मिटाने की की जद्दोजहद में कांग्रेस
उधर भोपाल में पीसीसी में कमलनाथ ने मठ मंदिर पुजारी सम्मेलन के लिये लंबा वक्त निकाला है। उन्हें यहां पुजारियों ने गदा भी भेंट की। पहली बार कांग्रेस कार्यालय की इमारत भगवा रंग में नजर आई है। आज के आयोजन को धर्म संवाद नाम दिया गया है तथा मठ मंदिर स्वायत्त संकल्प दिवस के रूप में इसे मनाया जा रहा है। कांग्रेस पुजारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर भारती का कहना है कि धर्म संवाद कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, मठ-मंदिरों के महंत और पुजारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हैं तथा मौजूदा भाजपा सरकार के समय कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

क्या भगवा पर भाजपा का ट्रेडमार्क :
आज मीडिया से बात करते हुए पीसीसी के भगवाकरण पर कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने कहा कि क्या भगवा पर भाजपा का टेडमार्क है? या भाजपा ने भगवा का ठेका ले रखा है? हालांकि भाजपा कहती है उसने धर्म का ठेका ले रखा है, मगर हम रंग को राजनीति में नहीं लाते, फिर भी भाजपा को पेट में दर्द होता है। इंदौर के मंदिर हादसे पर उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त मामले में भाजपा नेताओं के दबाव के कारण कार्रवाई नहीं हुई। शिवराज कार्रवाई करने का केवल झूठा दिखावा कर रहे हैं। कमलनाथ ने रामनवमी के जुलूस पर हुई पत्थरबाजी को लेकर भाजपा पर जुलूस पर पत्थर फेकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव है लिहाजा इसके पहले भाजपा सभी हथकंडों को अपना रही है। कल भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा छवि खराब करने की सुपारी देने के आरोप पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि यह सोशल मीडिया का जमाना है, सब कुछ पारदर्शी है। हमें किसी की सुपारी देने की जरूरत नहीं है क्योंकि जनता समझदार हो चुकी है, वह महँगाई और दूसरे मुद्दों पर भाषा की हकीकत जानती है।

दिग्विजय मेरे दोस्त
नाथ ने भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव द्वारा दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान का दोस्त कहने वाले बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह किसके दोस्त किसके नहीं मुझे नहीं पता लेकिन मेरे सबसे पहले दोस्त हैं।