Loading...
अभी-अभी:

MP: सरकार ने किसानों के हित में कई नीतियां बदली है : कृषि मंत्री शिवराज

image

Sep 30, 2024

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई नीतियां बदली हैं. 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के खातेगांव का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई नीतियां बदली हैं. उदाहरण के लिए, बिना किसी आयात शुल्क के इंडोनेशिया और मलेशिया से कच्चा तेल, पाम ऑयल देश में आता था. इस कारण सोयाबीन के दामों में गिरावट आ रही थी. अब केंद्र सरकार ने बाहर से आने वाले तेल पर 27.5% टैक्स लगाने का फैसला किया है. 

क्या कुछ कहा शिवराज सिंह चौहान ने ? 

बाहर से भारी मात्रा में सस्ता तेल आने से सोयाबीन, मूंगफली के भाव कम हो गए.  अब आयात शुल्क लगने से उक्त उत्पादों के भाव बढ़ेंगे.  इसके अलावा बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात कर हटाने का निर्णय लिया गया है.  इससे चावल किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा.  बासमती चावल की मांग बढ़ेगी और इसके भाव भी बढ़ेंगे.  प्याज निर्यात कर 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है.  इससे प्याज किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा और प्याज का निर्यात भी बढ़ेगा.  

Report By:
Devashish Upadhyay.