Aug 26, 2016
इटारसी। इटारसी रेलवे के लिए नई रेलवे लाइन बिछाने की हरी झंडी मिल गई है। ये लाइन इटारसी-नागपुर के बीच बिछायी जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर रेलवे छह महीने पहले ही काम करने की योजना बना चुकी थी। तीसरी रेल लाइन का निर्माण तीन हिस्सों में होगा। इस रेलखंड पर मरामझिरी और धाराखोह है जहां चार स्थल 1.40 किलोमीटर सुरंग के लिए चयनित किए गए हैं। यह प्रोजेक्ट पूरा करने में 2020 तक का समय लगेगा है। इटारसी-नागपुर तीसरी रेल लाइन का प्रोजेक्ट 24 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं में शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने रेल लाइन विस्तार की परियोजना को हरी झंडी दे दी। इनमें इटारसी जंक्शन से नागपुर तक 280 किलोमीटर नई रेल लाइन शामिल है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार तीसरी रेल लाइन का निर्माण इटारसी से धाराखोह और बैतूल से नागपुर के बीच डाउन ट्रैक की ओर किया जाना है। धाराखोह बैतूल के बीच पहाड़ी इलाका होने से अप ट्रैक की ओर पटरी बिछाई जा सकती है। परियोजना पर मंजूरी की मुहर लग जाने से रेलवे नई रेल लाइन बिछाने जमीन का अधिग्रहण करेगी। इसका मुआवजा भू-मालिकों व किसानों काे मिलेगा। इटारसी-बीना के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण चल रहा है। इटारसी से भोपाल के बीच लाइन बिछाने का काम शेष है। सर्वे के बाद जमीन अधिग्रहण करने में में देरी हुई है। हालांकि इटारसी में सोनासांवरी रेलवे गेट तक तीसरा ट्रैक बनने लगा है।