Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः नाबालिग युवती ने खाया जहर, फिर आत्मदाह का प्रयास

image

Jan 27, 2018

**इंदौर**। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । युवती ने जहर खाने के बाद आत्मदाह करने की भी कोशिश भी की, फ़िलहाल परिजन इलाज के लिए उसे एमवाय हॉस्पिटल लेकर आये हैं, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। **कई दिनों से परेशान थी युवती...** दरअसल शुक्रवार देर रात जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित चंद्रभागा पुल के यहां रहने वाली एक नाबालिक युवती ने अपने ही घर मे जहर खा लिया, और जब जहर खाने के बाद भी युवती को कुछ नहीं हुआ तो उसने घर में मौजूद केरोसीन अपने शरीर पर डाल लिया, और आत्महत्या करने की कोशिश की, जिस समय युवती इस पूरे घटना क्रम को अंजाम दे रही थी उस समय घर में कई सदस्य मौजूद थे, इसीलिए परिजन तुरंत युवती को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर अाए, जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही बताया जा रहा है कि युवती कई दिनों से परेशानी में चल रही थी, लेकिन वो अपनी परेशानियों को किसी को बताती नहीं थी, और उसी के कारण शुक्रवार देर रात उसने घर में ही आत्महत्या करने की कोशिश की, फिलहाल एमवाय हॉस्पिटल में युवती का इलाज जारी है। पूरे मामले की जानकारी जूनी इंदौर पुलिस को भी दे दी है। **घटना-2ः युवक ने हाथ की नस काट कर जहरीला पदार्थ खाया...** वहीं इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपने ही हाथ की नस काट कर जहरीला पदार्थ खा लिया, युवक को गंभीर अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुरी कॉलोनी का है। यहां रहने वाले युवक चंकी ने अपने ही घर में हाथ की नस काट कर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया है। आत्महत्या प्रयास के कारणों का पता नहीं चल पाया है, युवक ने कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा है। फ़िलहाल घायल युवक का इलाज इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में जारी है। युवक के ठीक होने के बाद ही आत्महत्या की कोशिश के कारणों का खुलासा हो पाएगा।