Feb 24, 2023
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक बयानबाजी और छींटाकशी शुरू हो चुकी है। रतलाम के भूतेड़ा गांव में विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। अपने भाषण के दौरान भाजपा सांसद ने कहा की कांग्रेसी 18 माह की औलाद है कभी नही सुधरेंगे। कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने उन्हें कमरनाथ संबोधित किया। सांसद के बिगड़े बोल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ की सरकार को 18 महीने की औलाद बताते हुए कहा कि कह ये कभी नहीं सुधरेंगे। कमलनाथ पर भी भाजपा सांसद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कमलनाथ नही ये कमरनाथ है, जो अपनी बेटी को उम्र की कलाकार के कमर में हाथ डालकर मुस्कुराते हैं।
भाजपा सांसद के विवादित बोल वाले वायरल वीडियो रतलाम जिले के भूतेड़ा गांव के बताए जा रहे हैं। जहां भाजपा सांसद बीते दिनों विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। सांसद अनिल फिरोजिया ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के लिए रुपए नहीं होने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार 700 करोड़ के फंड से इंदौर में आइफा अवॉर्ड करवाया जिसमें सुपरस्टार सलमान खान और खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बुलाया था। बहरहाल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक छींटाकशी का दौर शुरू हो चुका है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं की जुबानी जंग भी शुरू हो गई।
NHM की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामला
NHM की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आज ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले में मुंबई की एमईएल कंपनी के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए है.... सुबह से लगातार इन कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले में एमईएल कंपनी के कर्मचारियों का कितना रोल है। यह कर्मचारी विस्तृत पूछताछ चल रही है। एसआईटी प्रभारी और एसआईटी में शामिल अन्य पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे है। आधिकारियों का कहना है.... पर्चा लीक बड़े स्तर पर हुआ है, इसलिए मामले की पड़ताल सिलसिलेवार तरीके से की जा रही है। कंपनी के लोगों के बयान कल भी लिए जाएंगे।
दरअसल ग्वालियर में 7 फरवरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली का पर्चा लीक करने वाले 8 आरोपितों को ग्वालियर पुलिस की टीम ने पकड़ा था। अभी तक इस मामले में कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि तीन फरार है। एक आरोपी को जमानत मिल गई है, जो छात्र है और अभी परीक्षा के चलते उसे जमानत दी गई है। इस मामले में जब स्ट्रैटेजिक एलाइंस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दिल्ली स्थित ऑफिस में अधिकारियों से क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की थी तब इन लोगों ने बताया था कि मुंबई की एम ई एल कंपनी को इन लोगों ने पर्चा अपलोड करने की जिम्मेदारी दे रखी है। इसके बाद मुंबई की एम ई एल कंपनी कटघरे में आ गई थी। इसके चलते एम ई एल कंपनी के मुंबई, दिल्ली, भोपाल में काम करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए। इन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए ग्वालियर बुलाया गया है। 3 कर्मचारी बुधवार को ग्वालियर आ गए थे।








