Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में नाइट कल्चर की आड़ में सड़कों पर फर्राटे भरने वालों पर नकेल

image

Dec 27, 2022

INDORE COMMISSIONER DAURA MP 

इंदौर में नाइट कल्चर की आड़ में सड़कों पर फर्राटे भरने वालों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी। जिसे देखते हुए पुलिस ने पेट्रोलिंग गस्त को बढ़ा दिया गया है। वही थाना प्रभारी के साथ शक्ति वाहिनी महिला फोर्स भी तैयार  की गई है।इसके बाद अब पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र देर रात सड़कों पर निकले।शहर में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए देर रात निरीक्षण किया। वही चौराहे पर लगे चेकिंग स्पोर्ट पर पुलिसकर्मियों से चर्चा की। इसके साथ ही ड्रिंकिंग ड्राइव वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

रिपोर्टर - विकास सिंह सोलंकी 

कैमरा - बंटी राठौर 

नाईट कल्चर को लेकर पुलिस कमिश्नर निकले सड़क पर

जगमगाती रोशनी वाला शहर इंदौर जहां नाईट कल्चर शुरुआत के बाद ही पुलिस के लिए बड़ी जिम्मेदारी बन चुकी थी वही आए दिन देर रात तक संचालित होने वाली कैफे रेस्टोरेंट्स में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद और फिर घटनाओं के वीडियो लगातार सामने आ रहे है जहाँ  शराब के नशे में धुत युवक युवती आए दिन हंगामा करते हैं इसी को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग गस्त को बढ़ाया गया जहां थाना प्रभारी के साथ शक्ति वाहिनी महिला फोर्स तैयार किया गया है शहर की सड़कों पर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था में मुस्तैद पुलिस कर्मियों का निरीक्षण करने इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र देर रात सड़कों पर निकले।

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर चाहै अपने विकास के साथ मेट्रो सिटी की ओर बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर शहर में वेस्टर्न कल्चर आने के बाद बाहर रेस्टोरेंट्स शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों के आए दिन वीडियो लगातार सामने आते हैं जहां शहर की छवि को धूमिल करने में नशे में मदहोश रहीस जादे कोई कमी नहीं छोड़ते वहीं दूसरी ओर शहर में पुलिस कमिश्नर इस सिस्टम के बाद अब पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा खुद सड़कों पर नजर आए जहां पुलिस की मुस्तैदी और शहर में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए देर रात निरीक्षण किया वही आगे पर्व और नाइट कल्चर को लेकर शहर में पुलिसकर्मियों और आला अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई है जहां देर रात में 8 थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी शहर में मुस्तैद रहेंगे वहीं दूसरी ओर निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर पलासिया चौराहे पहुंचे जहां पुलिस के द्वारा विभिन्न चौराहों पर लगे चेकिंग स्पोर्ट पर पुलिसकर्मियों से चर्चा की वही ड्रिंकिंग ड्राइव वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं देर रात पब बार में शराब के नशे में धुत युवतियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने शक्ति वाहिनी फोर्स तैयार किया है।