Jul 10, 2017
सिहोर : आष्टा क्षेत्र में वन विभाग की टीन ने 4 लाख की सागौन से भरा आइशर को पकड़ लिया। दौलतपुर से राजस्थान जा रहे आइशर ट्रक में करीब 4 लाख रूपये की सागौन की 177 सिल्लियां रखी हुई थी। वन अमले के रेंजर नागर ने सोमवार सुबह करीब 5 बजे 2 टीम का गठन कर आइशर का पिछा किया। वनकर्मियों को देख कर भाग रहे आइशर अंनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। वाहन में सवार तीन लोग निकल कर भागने लगे। वनकर्मियों ने पीछा करके तीनों आरोपी शकील, रफ़ीक़, तोशिफ को पकड़ लिया। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण बना कर आइशर को राजसात किया गया।