Loading...
अभी-अभी:

महिला डांसर संग बीजेपी नेता की हरकतों का वीडियो वायरल, शादी समारोह में हंगामा, अब दी सफाई

image

May 1, 2025

महिला डांसर संग बीजेपी नेता की हरकतों का वीडियो वायरल, शादी समारोह में हंगामा, अब दी सफाई

 

सिवनी मालवा से सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

 मध्यप्रदेश के सिवनी मालवा से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता कमल रघुवंशी एक शादी समारोह के दौरान महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं।  बीजेपी नेता का ये विडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

बीजेपी नेता कमल रघुवंशी महिला डांसर के साथ

 समारोह में हंगामा, लोग बीच कार्यक्रम से हुए रवाना

वीडियो में नजर आ रही हरकतों के बाद समारोह में मौजूद कई लोग नाराज हो गए और कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। स्थानीय स्तर पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगो की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

 बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया – पार्टी की छवि हो रही खराब

नगर पालिका परिषद के बीजेपी पार्षद ने नाराजगी जताते हुए कहा, "इस तरह की हरकतें पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा रही हैं। कमल रघुवंशी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।" वहीं, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष का कहना है कि पहले वीडियो की जांच की जाएगी, फिर ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

 कमल रघुवंशी की सफाई – 'जिसके साथ दिखा, वो तो घर की बेटी जैसी'

इस विवाद पर खुद कमल रघुवंशी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “जिस महिला के साथ मैं दिख रहा हूं, वो तो अपने घर की बिटिया जैसी है। मेरा मन साफ है और कोई गलत भावना नहीं थी।” हालांकि उनकी सफाई लोगों को रास नहीं आई और चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही।

 कांग्रेस से बीजेपी तक का सफर – अब सवालों के घेरे में

कमल रघुवंशी का राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू हुआ था। वे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं और 2023 में टिकट मांगने के बाद असफल रहने पर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस समय भले ही उनके पास पार्टी में कोई पद नहीं है, लेकिन यह वायरल वीडियो उनके राजनीतिक भविष्य पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।

 

Report By:
Monika