Jul 13, 2022
श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है...जिसके बाद गोटबाया राजपक्षे ने मालदीव को अपना नया ठीकाना बनाया है...जहां गोटबाया राजपक्षे इस्तीफे के बाद से देश की आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई है....वहीं श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं...भीड़ पर काबू पाने के लिए सेना के जवानों को हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ रहा है...प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम हाउस में घुस गये हैं.... ये लोग पीएम रानिल विक्रमसिंघे का भी इस्तीफा मांग रहे हैं.... रानिल विक्रमसिंघे का निजी आवास प्रदर्शनकारियों ने पहले ही फूंक दिया था.... इस बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी है... आदेश दिया गया है कि दंगा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर.. और उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाए....








