Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में हुए 275 से ज्यादा लोग संक्रमित

image

Aug 1, 2022

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बीते 24 घंटे में जहां प्रदेश में कोरोना के 275 नए मरीज मिले, वहीं एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 234 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1667 तक पहुंच चुकी है। सोमवार को देहरादून में 108,  हरिद्वार में 60,  नैनीताल में 61,  अल्मोड़ा में 11,  बागेश्वर में तीन, चमोली में दो,  चम्पावत में 11,  पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में एक,  टिहरी में नौ और यूएस नगर में सात नए केस सामने आए है।


ऋषिकेश में भर्ती एक कोविड मरीज की मौत से राज्य में दूसरी लहर के बाद कुल मृतकों की संख्या 290 के पार पहुंच गई है। राज्य के दूसरे अस्पतालों से सोमवार को 3057 मरीजों के सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए थे। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दर 16.50% तक बढ़ गया है। जबकि 94% मरीजों के ठीक होने की बात की जा रही है।

बूस्टर डोज की बढ़ी मांग
कोरोना से बचाने के लिए जहां प्रदेश में बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ा दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन डोज की कमी होने लगी है। पहाड़ी इलाकों के कई जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने लगा है। जिसके लिए अधिकारियों ने केंद्र सरकार से पांच लाख वैक्सीन की मांग की है। 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के साथ-साथ बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।  फ्री बूस्टर डोज की वजह से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। सरकारी हॉस्पिटल और स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अलग-अलग जगहों पर कैंप लगा कर लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
प्रदेश में अब तक हेल्थ वर्कर, फ्रंट वर्कर, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 51.6 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 18 से 59 की उम्र के लोगों में 5.1% को बूस्टर डोज लगी है।


स्वास्थ्य विभाग ने दी कोरोना से बचने की सलाह
स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. कुलदीप मर्तोलिया का कहना है कि उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी नहीं है। अभी एक सप्ताह के लिए वैक्सीनेशन मौजूद है। विभाग ने केंद्र से लगभग पांच लाख वैक्सीन डोज की मांग की है। जो जल्द ही सभी जिलों में उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. कुलदीप ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाए छह महीने से ज्यादा हो गए हैं, वो सभी बूस्टर डोज जरुर लगवाएं। साथ ही 18 से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाने की सलाह दी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा है।