Jul 13, 2024
10 जुलाई को सात राज्यों की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (असेंबली बाय इलेक्शन) के लिए मतदान हुआ. फिर आज वोटों की गिनती के बाद उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह देश का पहला चुनाव है जहां एनडीए का मुकाबला फिर से I.N.D.I.A गठबंधन से है.
इन राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई
10 जुलाई को जिन सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. इन सीटों के चुनाव नतीजे आज घोषित किये जायेंगे. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. धीरे-धीरे शुरुआती रुझान सामने आने लगेगा. पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मैंगलोर, पंजाब में पश्चिमी जालंधर, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंडी और मध्य में अमरवाड़ा में मतदान हुआ. इन विधानसभा सीटों पर विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण रिक्तियों के कारण ये उपचुनाव कराए गए हैं.
कहां कितनी वोटिंग हुई
हिमाचल प्रदेश में 71 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जिसमें नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 78 प्रतिशत मतदान हुआ. तो वहीं तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर 77.73 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर 78.38 फीसदी मतदान हुआ.