Oct 7, 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan हाल ही में पेरिस फैशन वीक में शामिल हुई थीं, जहां रैंप पर अपने कॉन्फिडेंस से उन्होनें सबका दिल जीत लिया था। अब वहां से लौटने के बाद वो मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुईं, उन्होनें इवेंट की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। लेकिन उनपर आरोप लग रहा है कि उन्होंने बहुत ज्यादा फोटोशॉप और फिल्टर का यूज किया है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन गेटवे ऑफ इंडिया में हुए एक इवेंट में हिस्सा लिया। यहाँ वो ब्लैक गाउन में नजर आईं। हालांकि, ऐसे अन्य लोग भी हैं, जो इससे सहमत नहीं हैं और उन्होंने एक्ट्रेस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उनकी फोटोज को बदलने के लिए फोटोशॉप और एयरब्रश का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, 'बहुत ज्यादा फोटोशॉप किया गया है। आप सुंदर हैं और अपने आप को वैसे ही स्वीकार करें, जैसी आप हैं।' अन्य ने कॉमेंट किया, 'मैं चाहता हूं कि जैसे कि वो सुंदर हैं, आप उनकी फोटोज को फोटोशॉप ना करें। 'एक और यूजर ने यह भी लिखा कि , 'एक नहीं कई बार फिल्टर यूज किया है।'