Jul 6, 2024
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. यह सत्संग सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' का था. इस हादसे के बाद पहली बार सूरजपाल ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'दो जुलाई को हुई त्रासदी के बाद मैं बहुत दुखी हूं.'
बाबा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ सेकेंड के लिए चुप रहते हैं. फिर वह कहते हैं, 'भगवान हमें यह दर्द सहने की शक्ति दे.' सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें. मुझे पूरा भरोसा है कि जिसने भी अराजकता फैलाई, उसे बख्शा नहीं जाएगा.' हमारे वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे पीड़ितों और घायलों के परिवारों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें. '
हाथरस कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
हाथरस कांड के मुख्य आरोपी सेवादार देवप्रकाश मधुकर को पुलिस ने शुक्रवार (5 जुलाई) रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि देवप्रकाश को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं सूरजपाल के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि, 'देवप्रकाश ने दिल्ली में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.'
सत्संग में भगदड़ से 121 से ज्यादा की मौत
बता दें कि 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा सत्संग में हुई भगदड़ में 121 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह सत्संग जिले के फुलराई गांव में आयोजित किया गया था. इस घटना के बाद देशभर में हंगामा मच गया है. आखिर यह घटना क्यों हुई, इसे लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस घटना में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.