Jul 10, 2024
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की किस्मत का भी फैसला होगा.
गौरतलब है कि आज पश्चिम बंगाल की चार, उत्तराखंड की दो, हिमाचल प्रदेश की तीन, बिहार की एक, पंजाब की एक, तमिलनाडु की एक और मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मणिकटाला. हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नागागढ़, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मैंगलोर, बिहार में रूपोली, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, पंजाब में जालंधर पश्चिम में उपचुनाव होंगे. गौरतलब है कि हालिया लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीतीं.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीतीं. जो 2024 के लोकसभा चुनाव में घटकर 12 रह गई है.
उत्तराखंड में कहा जाता है कि राज्य में जिस पार्टी की सरकार होती है, वही उपचुनाव जीतती है. उत्तराखंड के गठन के बाद से हुए 15 उपचुनावों में से 14 में सत्तारूढ़ दल को जीत मिली है.,