May 22, 2021
कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कथित टूलकिट मामले में जालसाजी का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की ओर से खुद की गिरफ्तारी के लिए सिविल लाइन थाने शुक्रवार को पहुंचने के पहले रायपुर पुलिस ने नोटिस जारी किया।
इन नेताओं के खिलाफ एआईसीसी अनुसंधान विभाग का फर्जी लेटरहेड बनाने और झूठी एवं मनगढंत सामग्री छापने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। एनएसयूआई के राज्य प्रमुख आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस थाने में फर्जी खबरें फैलाने और समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज कराया गया है।







