Jan 11, 2024
उत्तराखंड: हाल ही में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के पद पर नियुक्त हुई कुमारी शैलजा 15 जनवरी को उत्तराखंड आ रही है। इस बात की जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासक मथुरा दत्त जोशी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी 15 जनवरी को सुबह कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचेंगी, जहां वे तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ भी ऑन टू ऑन मुलाकात करेंगे। यह सिलसिला सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगा।