Loading...
अभी-अभी:

देशभर में आज फिर घटे कोरोना के मामले, कल की तुलना में छह हजार रोगी कम मिले

image

Jul 22, 2021

देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार घट-बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में आज शुक्रवार को एक बार फिर मरीजों की संख्या कल की तुलना में करीब 6 हजार कम है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 35,342 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 483 लोगों की मौत हो गई है। 38,740 लोग एक ही दिन में रिकवर हुए हैं। देशभर में एक्टिव केस अभी भी चार लाख के पार हैं। 

कोरोना से अब तक 4,19,470 लोगों ने दम तोड़ा
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अब तक कोरोना वायरस से करीब 4,19,470 लोगों ने दम तोड़ दिया है। देशभर में अभी भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,05,513 है।

3,04,68,079 लोग हुए रिकवर
देशभर में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 3,04,68,079 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। वहीं अभी तक देशभर में कुल 42,34,17,030 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।