Loading...
अभी-अभी:

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का मोर्चा, दो आतंकवादी ढेर

image

Jul 22, 2021

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने लगातार मोर्चा संभाला हुआ है। कश्मीर के सोपोर में गुरुवार रात से चले एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद कल देर रात ये आपरेशन चलाया गया जिसके बाद देर रात तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। 

मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के दो आतंकवादी
जानकारी के अऩुसार, जम्मू-कश्मीर के सोपोर और बारामुला में बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ आज शुक्रवार सुबह खत्म हुई है। लेकिन अभी भी तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के रूप में हुई है। 

जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाएं
जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। आतंकियों द्वारा लगातार मुठभेड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।