Jun 9, 2021
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर इस वक्त हर कोई चर्चा कर रहा है। इस बीच दिल्ली के एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने साफ कर दिया है कि वैश्विक या भारतीय स्तर पर बच्चों को लेकर ऐसा कोई डेटा नहीं है कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा होगा।
दूसरी लहर में बीमार हुए बच्चों के लिए खतरा
रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी जो बच्चे वायरस से संक्रमित हुए हैं वो या तो बेहद कम बीमार हुए या वो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आने वाले दिनों में बच्चे कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित होंगे।
केंद्र की तैयारियां शुरु
वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के साथ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिव्यू बैठक कर सकते हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, दोनों गृह राज्य मंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही PMO और MHA के अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में शामिल हो सकते हैं। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के साथ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिव्यू बैठक कर सकते हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, दोनों गृह राज्य मंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही PMO और MHA के अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में शामिल हो सकते हैं।