Nov 24, 2023
बॉबी देओल का नाम और डिमांड इन दिनों चरम पर है। यदि वह उसे छू दे तो धूल भी सोना बन जाती है। कई फिल्मों और सीरियल्स में नजर आ चुके बॉबी अब एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म कांगुवा अगले साल रिलीज होने वाली है जो एक बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म होगी। यह एक साउथ फिल्म है जिसमें बॉबी देओल की एंट्री हो गई है। यह बॉबी की तमिल डेब्यू है और इसमें कोई शक नहीं कि पहली फिल्म धमाकेदार होगी। फिल्म का बजट भी बड़ा है, इसलिए इसे हर लिहाज से खास बनाने की तैयारी की गई है. अब खबर है कि यह फिल्म दुनिया की 38 भाषाओं में रिलीज होगी.सूर्या मुख्य भूमिका निभाएंगे फिल्म में बॉबी लीड रोल में नहीं हैं बल्कि साउथ के सिंघम कहे जाने वाले एक्टर सूर्या फिल्म में लीड रोल निभाने जा रहे हैं. जो फिल्म में एक साथ 6 अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं। उनके अलावा बॉबी का रोल काफी अहम बताया जा रहा है. तमिल में बनी यह फिल्म विभिन्न भाषाओं में डब करके रिलीज की जाएगी। सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक होगी कहा जा रहा है कि कांगुवा सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक होने वाली है। इसका बजट 300 से 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसे अगले साल पेश करने की तैयारी की जा रही है.