Loading...
अभी-अभी:

जी-20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता

image

Sep 10, 2023

दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट का समापन हो गया है. सम्मेलन का समापन कर पीएम मोदी ने ब्राजील को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी. अगले साल ब्राजील में जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा.जिसकी अध्यक्षता ब्राजील करेगा.

जी-20 के तीसरे सेशन में पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, ग्लोबल फैमिली का सपना हकीकत में बदल रहा है, हमारा जोर जीडीपी पर नहीं मानव केंद्रित विजन पर है. जी-20 समिट में वन थीम पर सभी देशों के नेताओं ने मंत्रणा की.

पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने जीडीपी सेंट्रिक अप्रोच के बजाय मानव केंद्रित विजन पर हमेशा आपका ध्यान आकर्षित किया है.आज भारत जैसे अनेक देशों के पास ऐसा कितना कुछ है, जो हम पूरे विश्व के साथ साझा कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने नवंबर में जी-20 वर्चुअल समिट का सुझाव दिया और अध्यक्षता ब्राज़ील को सौंपी.समापन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, कल हमने वन अर्थ और वन फैमली सेशन में व्यापक चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि, मुझे संतोष है कि, आज G-20 वन अर्थ, वन फैमली और वन फ्यूचर को लेकर आशावादी प्रयासों का प्लेटफ़ॉर्म बना है. यहां हम ऐसे फ्यूचर की बात कर रहे हैं, जिसमें हम ग्लोबल विलेज से आगे बढ़कर ग्लोबल फैमली को हकीकत बना सकें.एक ऐसा फ्यूचर, जिसमें देशों हित ही नहीं बल्कि हृदय भी जुड़े हों.