Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

image

Sep 10, 2023

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है. शनिवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर,छिंदवाड़ा और रायसेन समेत 21 जिलों में जमकर बारिश हुई. शनिवार को भोपाल में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (India Meteorological Department)  ने भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के दतिया, मुरैना, भिंड, टीकमगढ, छतरपुर व निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

हल्की से तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बुरहानपुर, छिदंवाडा, उज्जैन, नीमच, उमरिया, पन्ना, सतना, रतलाम, सीधी, झाबुआ, मंडला, डिंडोरी, देवास, सिवनी, मंदसौर, कटनी, धार, गुना, रायसेन, इंदौर, राजगढ, हरदा विदिशा, शिवपुरी, खरगोन, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोक नगर, में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है.

भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों में गरज चमक और वज्रपात की संभावनाएं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर व शहडोल संभागों के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.