Jul 19, 2024
Monsoon Session: अगले सप्ताह से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन सहित छह नए विधेयक पेश किए जाएंगे। लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार शाम जारी बुलेटिन में इन विधेयकों की सूची प्रकाशित की गई. 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र.
वित्त मंत्री मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त विधेयक के साथ, सूचीबद्ध अन्य विधेयकों में भारतीय विमान विधेयक 2024, बॉयलर विधेयक, कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक शामिल हैं। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने के लिए एक बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का भी गठन किया है।
इस कमेटी में ये लोग शामिल हैं
लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली समिति में सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी), पीपी चौधरी (बीजेपी), लवु कृष्ण देवरायलु (टीडीपी), निशिकांत दुबे (बीजेपी), गौरव गोगोई (कांग्रेस), संजय जयसवाल (बीजेपी), दिलेश्वर कामत (जेडीयू), भर्तृहरि महताब (बीजेपी), दयानिधि मारन (डीएमके), बैजयंत पांडा (बीजेपी), अर वद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), के. सुरेश (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और लालजी वर्मा (एसपी) सदस्य बन गए हैं.