Loading...
अभी-अभी:

सेना के कैंप में लगी भीषण आग में झुलसा एक जवान, कई तेल के टैंकर के जलकर राख

image

Mar 4, 2020

जम्मू: पिछले कई दिनों से बढ़ रही घटनाओं के किस्से आज इतने बढ़ चुके है। कि हर तरफ इनसे केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। हर रोज कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता है। जो हर किसी को अंदर से हिला कर रख दिया है और वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीते मंगलवार यानी 3 मार्च 2020 की शाम सेना के कैंप में लगी भीषण आग में एक जवान झुलस गया। तीन निर्माण, दो वाहन और कई तेल के टैंकर के जलकर राख हो गए। घटना के बाद आस-पास के इलाकों से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की जांच शुरू कर दी गई

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शाम छह बजे की है। आग लगने के साथ ही आर्मी कैंप में स्थापित तेल भंडारों को उसने अपनी आगोश में ले लिया। देखते ही देखते कैंप में आस-पास के इलाकों में भी आग फैल गई। जहां यह भी कहा जा रहा है कि इसमें तीन निर्माण जल गए। दो वाहन भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। तेल टैंकर में आग लगने से सैन्य कैंप में लोगों को आग लगने वाले स्थान से दूर रहने की सलाह दी गई थी। इस बीच सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैन्य कैंप में सीआरपीएफ के जवान भी रह रहे हैं, लेकिन शाम को एक सीआरपीएफ कर्मी के हाथ से केरोसिन तेल का केन गिर गया। वहीं पास में ही जल रहे स्टोव के चलते इसमें आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।