Loading...
अभी-अभी:

मैं जया अमिताभ बच्चन...ऐसा बोलते ही राज्यसभा ठहाकों से गूंज उठा , ये थी वजह

image

Aug 3, 2024

देश में इस वक्त लोकसभा और राज्यसभा का मानसून सत्र चल रहा है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे है. कभी लोकसभा के अध्यक्ष सदस्यों को डांटते हुए दिखाई देते है तो कभी पक्ष और विपक्ष के नेता सदन के अंदर एक दूसरे के ऊपर बयान देते नजर आ रहे है. लोकसभा और राज्यसभा के सदन में सांसदो द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नजर आ रहे है. कई बार सदन में अचानक हंगामा होने लगता है. ऐसे में सदन के अध्यक्ष पक्ष औऱ विपक्ष को समझाते हुए दिखाई देते है.  

जब राज्यसभा में जया बच्चन और सभापति के बीच चला हंसी-मज़ाक 

कुछ दिन पहले जब चेयर पर बैठे नेता ने सांसद जया बच्चन को उनके पूरे नाम 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित किया था तब उन्होने खुद ही इसपर आपत्ति लेकर कहा थी की सिर्फ जया भी बोला जा सकता है. उन्होने कहा था की ऐसा चलन ही है की महिला की पहचान उसके पति के नाम से ही होती है. मानो उनकी कोई उपलब्धि ही नहीं.  लेकिन , शुक्रवार के दिन जया बच्चन ने खुद ही अपना पूरा नाम लिया. जैसे ही उन्होने अपना पूरा नाम लिया वैसे ही सदन में एकदम से सब हंसने लगे. सभापति जगदीप धनखड़ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ऐसा इसिलिए हुआ क्योंकि सब ही जया बच्चन के पहले वाले बयान के अवगत थे.   

 लगता है आपने लंच नहीं किया - जया बच्चन 

जब सदन में ठहाके लग रहे थे. तब जया बच्चन ने भी मजाकिया अंदाज में सभापति जगदीप धनखड़ से कहा की लगता है आपने लंच नहीं किया है. क्योंकि आप बार-बार जयराम रमेश का नाम ले रहे है. लगता है आपका खाना उनका नाम लिये बगैर पचता नहीं है. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हंसते हुए कहा की आज मैंने जयराम रमेश के साथ ही लंच किया है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.