Loading...
अभी-अभी:

मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल के दौरान पर आईटीबीपी के जवानों ने किया शानदार प्रदर्शन

image

Dec 30, 2023

मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल के दौरान माल रोड स्थित कस्मंडा की पहाड़ी पर आईटीबीपी के जवानों ने रॉक क्लाइंबिंग का शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही मालरोड में कराटे का भी प्रर्दशन किया गया। जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को हैरत में डाल दिया। इस दौरान बल के जवानों ने पहाड़ से उतरने और चढ़ने का रोमांचक प्रदर्शन किया। वहीं दुर्घटना के समय किस तरह से घायलों को बचाया जाता है उसका प्रदर्शन किया। आईटीबीपी के इंस्ट्रक्टर स्वरूप् सिंह रठौर ने बताया कि विंटरलाइन कार्निवाल में आईटीबीपी के 15 जवानों ने रॉक क्लाइंबिंग के साथ ही रेस्क्यू करने की तकनीक का प्रदर्शन किया है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण काल में इन प्रशिक्षणार्थियों को कठोर शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा ड्रिल, वेपन, हैंडलिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, परंपरागत , गैर परंपरागत युद्ध कौशल, आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। विंटर लाइन कार्निवाल में इस तरह का प्रदर्शन बल के शौर्य को दिखाने और बल के बारे में जानकारी मिल सके इस लिए किया जाता है।