Loading...
अभी-अभी:

400 पार के साथ बीजेपी सरकार बनाती है तो बन जायेगा देश में यह नया रिकॉर्ड , जानिए आखिरी बार 400 पार कब हुआ था

image

Jun 2, 2024

 

भारत में लोकसभा के चुनाव पूरे हो गये है और अब एग्जिट पोल से अनुमान भी सामने आने लगे है. कई अनुमानो में तो बीजेपी की सरकार बन ही रही है लेकिन हैरत में डालने वाली बात यह है की कुछ अनुमान बीजेपी को 400 पार भी बता रहे है. अब की बार 400 पार का नारा प्रधानमंत्री ने खुद ही दिया था और इसको लेकर पूरे चुनाव में बात होती रही की यह कैसे संभव है. अब जो एक्जिट पोल आये है उनमे इसपर ज्यादा बात नहीं हो रही है की बीजेपी सरकार बना पा रही है या नहीं बल्कि इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है की क्या 400 पार के साथ सरकार बना पायेगी या नहीं.

अनुमान कितने सही रहेंगे यह तो 4 जून सबके सामने रख ही देगा लेकिन इससे पहले अब इस बात पर भी विचार बड़ गया है की पूरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 400 पार की बात कर रहे थे औऱ इस बात को पचा पाना विपक्ष के साथ –साथ राजनैतिक जानकारों के लिए भी मुश्किल था.

बात 400 पार की हो रही है तो यह भी तथ्य सामने आता है कि ऐसा देश में केवल एक ही बार हुआ है जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जो चुनाव हुआ था उसमे कांग्रेस को 414 सीटें मिली थी. जिसके बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे. इसके अलावा देश में ऐसा कभी नही हुआ कि किसी गठबंधन को इतनी सीटे मिली हो.  अगर प्रधानमंत्री का दिया हुआ 400 पार का नारा सही होता है तो वो लगातार तीसरी बार देश की सत्ता संभालेंगे और देश में एक नया रिकार्ड भी बनाएंगे.

Report By:
Devashish Upadhyay.