Oct 11, 2023
Israel or Palestine के आतंकी संगठन Hamas के बीच जंग जारी है. इस जंग में अभी-तक दोनों देशों के हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. Israel के इस बुरे समय में भारत सरकार Israel का साथ दे रही है. जिसके चलते इजरायल एम्बेसी ने भारत सरकार और भारतीय लोगों का आभार जताया है.
इजरायल ने भारत सरकार और भारतीय जनता को उनके समर्थन के लिए आभार प्रकट किया है। सोशल मीडीया अकाउंट @israelinindia पर पोस्ट कर उन्होंने भारत के समर्थन का आभर प्रकट किया. यह इंस्टाग्राम पेज दिल्ली में स्थित इचरायल एम्बेसी द्वारा संचालित किया जाता है.
इजरायल एम्बेसी ने भारतीय सरकार को उनके एम्पावरमेंट के लिए धन्यवाद दिया है, जो इसराइल के साथ सहयोग कर रही है. इचरायल एम्बेसी ने यह पोस्ट भारतीय जनता को भी समर्पित किया है, जो इसराइल के साथ सदैव मजबूत और मित्रतापूर्ण संबंधों को बनाए रखने में सक्रिय है.
यह इजरायल एम्बेसी के समर्थन का एक महत्वपूर्ण पहलु है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा. इसके साथ ही, यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि, दोनों देशों की सरकारें और जनता एक-दूसरे के साथ सहयोग और दोस्ती की महत्वपूर्णता को समझती हैं.
इजरायल एम्बेसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज @israelinindia पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “आप सब से पिछले 4 दिन में मिले अटूट प्यार और समर्थन से हम अभिभूत हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि, हम आप सब को व्यक्तिगत रूप से चाहे जवाब न दे पा रहे हों, पर हम आपके स्नेह और समर्थन पूर्ण सब संदेशों को पढ़ रहे हैं.
आतंकवाद से इस लड़ाई में हम जरूर जीतेंगे”.