Oct 11, 2023
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड आतंकी शाहीद लतीफ की हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आपको बता दें कि, आतंकी शाहीद लतीफ को सियालकोट की मस्जिद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने लतीफ को गोली मारकर उसकी हत्या की है.
जैश-ए-मोहम्मद का था सदस्य
जैश आतंकी शाहीद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) का सदस्य था. आतंकी शाहीद लतीफ 2 जनवरी 2016 के पठानकोट एयरबेस हमले का मास्टरमाइंड था. आतंकी शाहीद लतीफ ने JEM आतंकियों को पठानकोट भेजा था. आपको बता दें कि, लतीफ पर 1999 इंडियन एयरलाइंस के विमान को अगवा करने वाले आतंकियों मे शामिल होने का आरोप है.
भारत में काटी सज़ा
आतंकी शाहीद लतीफ 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था. और उसपर मुकदमा भी चलाया गया था. भारत में सजा काटने के बाद 2010 में जैश आतंकी शाहीद लतीफ पाकिस्तान भेज दिया गया था.
भारतीय सेना की वर्दी में घुसे थे आतंकी
2 जनवरी 2016 को भारत में एयरबेस हमला हुआ था. बता दें कि, आतंकी भारतीय सेना की वर्दी में रावी नदी के रास्ते भारत में घुसे थे. जिसके चलते आतंकियों ने भारतीय इलाके में पहुंचकर कुछ गाड़ीयों को हाइजैक किया था. जिसके बाद आतंकियों ने एयरबेस पर हमला किया था. इस हमले में भारत के कई जवान शहीद हुए.
4 दिन और 3 रात चला ऑपरेशन
एयरबेस में घुसे आतंकियों ने 2 जनवरी की रात 3 बजे हमला किया. Nsg के जवानों ने 4 आतंकियों को ढेर किया था. बाकी 2 आतंकी रुकरुककर फायरिंग करते रहे. जिसके बाद 5 जनवरी को ऑपरेशन खत्म होने की जानकारी मिली. ऑपरेशन 4 दिन और 3 रात चला.