Sep 19, 2023
महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) इस समय देश में चर्चा का विषय है. इस मामले को लेकर हर कोई अपने विचार जनता के सामने रख रहा है. वहीं इस विषय को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बीजेपी सरकार (BJP) से सवाल करते हुए कहा कि, "जब कांग्रेस की सरकार ये बिल लेकर आयी थी, तब इनको क्या तकलीफ थी?"
वहीं राजद (RJD )नेता और सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने भी इस मामले में कहा कि, अगर सरकार विधेयक का 2010 संस्करण ला रही है, तो नया विधेयक लाएं और सुनिश्चित करें कि नए विधेयक में एससी (SC) एसटी (ST) महिलाओं के लिए कोटे के भीतर कोटा हो.