May 16, 2024
स्वाति मालीवाल मामला राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) विभव कुमार को तलब किया है। उन पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है.
महिला आयोग ने खुद लिया संज्ञान
मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने विभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने का निर्देश दिया है. गुरुवार सुबह उन्हे लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया। केजरीवाल आई.एन.डी.आई.ए. वह गठबंधन नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इस बीच जब केजरीवाल से स्वाति मालीवाल मामले पर सवाल पूछा गया तो केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया. इस दौरान केजरीवाल विभव कुमार के साथ कार में बैठे भी दिखे.
आयोग ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है। यह पत्र 13 मई को लिखा गया था. आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि सीएम आवास पर उन पर हमला किया गया। उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं.