Jul 14, 2021
यदि आप भी अपने डीए की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार शीघ्र ही इसका भुगतान कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरे से पहले बढ़े हुए DA का तोहफा मिल सकता है। बताया जा रहा है कि सितंबर महीने के अंत तक आपके खाते में डीए की तीन किस्तों का पैसा आ सकता है।
पिछले साल फ्रीज किया था कर्मचारियों का डीए
कर्मचारियों का डीए गत वर्ष फ्रीज किया गया था, लेकिन हाल ही में की गई मीटिंग के अनुसार, सितंबर तक आपको 3 किस्तों में DA का भुगतान हो सकता है। इसके साथ ही जुलाई और अगस्त का एरियर भी अकाउंट में आ सकता है। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM शिव गोपाल मिश्र के अनुसार, DA को लेकर मीटिंग जून महीने में की गई थी, जिसमें इस बात पर सहमति बनी थी कि सितंबर माह के अंत तक कर्मचारियों को उनके अटके हुए डीए का लाभ मिल जाएगा। यानी सितंबर महीने के वेतन के साथ आपको तीनों किस्तों का भुगतान हो जाएगा। डीए में वृद्धि की बात की जाए तो इस वक़्त कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से DA मिल रहा है। वहीं, यदि हम इसमें पिछली तीन किस्तों को जोड़ देते हैं, तो आपको 28 फीसदी DA मिलेगा। बता दें इसमें जनवरी 2020 का 4 फीसदी DA, जून 2020 का 3 फीसदी DA और जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी है।
आपकों भी मिल सकता है जून 2021 के DA का लाभ
इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि जून 2021 के DA का लाभ भी आपको अभी मिल सकता है, हालाँकि जून 2021 में बढ़े हुए महंगाई भत्ते के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं लेकिन इसके जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। AICPI के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में भी 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है तो इस प्रकार से आपका कुल DA 31 फीसदी हो जाएगा, जिसका भुगतान आपको सितंबर महीने के अंत में किया जा सकता है। सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 31 फीसदी DA जुड़ सकता है यदि आपका बेसिक वेतन 25,000 रुपये है, तो उस पर आपको 31 फीसदी DA का लाभ मिलगा। मतलब आपके DA में 25,000 रुपये का 31 फीसदी यानी कुल 7750 रुपये होगा। बता दें सभी कर्मचारियों का वेतन उनके पे-स्केल के हिसाब से अलग-अलग होगा, तो आप अपने वेतन के हिसाब से इसकी गणना कर सकते हैं।