Jun 24, 2023
ईडी और सीबीआई की चिंता करने की जरूरत नहीं है : सत्यपाल मलिक
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में चल रहे सियासी घमासान और विपक्षी एकता के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आपको ईडी और सीबीआई की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सत्य के विरुद्ध डटकर लड़ो. 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार तय है. अगले चुनाव में भाजपा सरकार नहीं बच पायेगी. तो फिर मोदीजी और उनके साथियों की जांच कराओ.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि अब आपको इन केंद्र सरकार की एजेंसियों का बहादुरी से सामना करना चाहिए. 6 महीने बाद उनकी हार तय है. उसके बाद ही सत्तारूढ़ भाजपा की जांच होगी। जब उनसे पूछा गया कि जांच किसकी होगी तो उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों की.
वहीं 22 जून को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सत्यपाल मलिक ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने कई बार उनके परिवार को थाने से बचाया है. अगर संजीव बालियान में हिम्मत है तो वह पार्टी छोड़ दें और जीवित रहें। हाल ही में संजीव बालियान ने मलिक को लेकर कहा था कि उन्होंने ऐसी कोई पार्टी नहीं छोड़ी जिसमें वह शामिल न हुए हों. उन्हें राज्यपाल रहते हुए पुलवामा को लेकर आवाज उठानी चाहिए थी.
दो दिन पहले हरियाणा के सांपला में छोटूराम म्यूजियम में आयोजित किसान कैमरा महापंचायत में उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने वाले को वोट दें. मैं इसके लिए प्रयास भी कर रहा हूं. इतना ही नहीं पूर्व राज्यपाल ने किसान नेता गुरनाम चादुनी से 2024 में चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करने का भी आह्वान किया है.