Jun 26, 2024
संसद में आज चेयरमैन पद (लोकसभा अध्यक्ष) के लिए चुनाव हुए हैं. एक ओर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राजस्थान के कोटा से तीसरी बार के सांसद ओम बिड़ला को मैदान में उतारा था, जबकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने केरल के मवेलिकारा से आठ बार के सांसद कोडिकुन्नील सुरेश को मैदान में उतारा है था.
ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का चयन हुआ. एक बार फिर ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं. उनके अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिड़ला को लोकसभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पीकर के लिए ओम बिरला का नाम प्रस्तावित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का नाम प्रस्तावित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका समर्थन किया. ललन सिंह भी ओम बिड़ला के नाम के प्रस्तावक बने. डॉ. राजकुमार सांगवान ने इस प्रस्ताव पर अपना समर्थन जताया.
I.N.D.I.A गठबंधन से के. सुरेश के लिए किसने प्रस्ताव रखा?
1. पहले प्रस्तावक अरविंद सावंत
2. दूसरे प्रस्तावक आनंद बधोरिया
3. तीसरी प्रस्तावक सुप्रिया सुले
किसने दिया समर्थन?
1. एनके परमचंद्रन
2. तारिक अनवर
3. कनिमोझी
ममता बनर्जी की पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन को समर्थन देगी
लोकसभा अध्यक्ष के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को अब तृणमूल कांग्रेस का समर्थन मिलता दिख रहा है. खबरें हैं कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्थन देने के लिए मना लिया है. पहले खबरें थीं कि बीजेपी ने इस बारे में टीएमसी सुप्रीमो से भी बात की है. इससे पहले टीएमसी ने विपक्ष की तरफ से स्पीकर उम्मीदवार के तौर पर के.सुरेश के एकतरफा चयन पर नाराजगी जताई थी.
542 सांसद ने दिया वोट
543 सदस्यीय लोकसभा में वर्तमान में 542 सांसद हैं क्योंकि केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई है. सदन में एनडीए के पास 293 सांसदों के साथ स्पष्ट बहुमत है. जबकि I.N.D.I.A. गठबंधन के पास 233 सांसद हैं. जबकि अन्य दल जो एनडीए या आई.एन.डी.आई.ए. का हिस्सा नहीं हैं, उनके पास 16 सांसद हैं. इसमें कुछ निर्दलीय भी शामिल हैं. अगर ये 16 सांसद भी I.N.D.I.A. के उम्मीदवार का समर्थन करते हैं, तो भी इसकी संख्या 249 तक पहुंच जाएगी. जबकि चुनाव जीतने के लिए 271 वोटों की जरूरत रहती है.