Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी का आज गोरखपुर दौरा, 9600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

image

Dec 6, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर का दौरा करने वाले हैं। आज वह यहाँ 9600 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। आप सभी को बता दें कि PM मोदी जिन परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे उनमें गोरखपुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री भी शामिल है, जिसकी आधारशिला उन्होंने खुद जुलाई 2016 में रखी थी। जी दरअसल प्रधानमंत्री बनने से पहले जनवरी 2014 में पीएम मोदी ने गोरखपुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री को फिर से खोलने का वादा किया था और अब वह अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं।

कारखानों को 8600 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्जीवित किया
बीते 30 सालों से बंद पड़े इस कारखाने को 8600 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्जीवित किया गया है। मिली जानकारी के तहत उर्वरक निगम लिमिटेड (एफसीआईएल) की गोरखपुर यूनिट की स्थापना 1969 में नेफ्था के साथ फीडस्टॉक के रूप में यूरिया उत्पादन के लिए की गई थी। वहीं परिचालन की तकनीकी और वित्तीय गैर-व्यवहार्यता, विशेष रूप से नेफ्था की उच्च लागत से उपजे एफसीआईएल के लगातार नुकसान के कारण जून 1990 में प्लांट को बंद कर दिया गया था। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 से पहले गोरखपुर में एक रैली में नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर के फर्टिलाइजर प्लांट को बंद करने का मुद्दा उठाया था।

फर्टिलाइजर प्लांट के रिवाइवल की दिशा में पीएम मोदी ने किया काम
वहीं प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने बंद फर्टिलाइजर प्लांट के रिवाइवल की दिशा में काम किया और 2016 में गोरखपुर प्लांट के रिवाइवल की आधारशिला रखी। कहा जा रहा है यह वह प्लांट है जो यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के किसानों और पड़ोसी राज्यों को यूरिया की आपूर्ति करेगा। इसके आलावा यह क्षेत्र के कुशल और अकुशल जनशक्ति दोनों के लिए प्रत्यक्ष और साथ ही अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने में मदद करेगा।