Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

image

May 19, 2018

दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में संभाग स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। इस संकल्प शिविर में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से वन टु वन किए वहीं प्रदेश व केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। राहुल गांधी की सभा में 20 विधान सभा से कार्यकर्ता शामिल हुए।

राहुल गांधी ने बूथ सदस्यों से किया संवाद
राहुल गाँधी ने दुर्ग में कार्यकर्ताओं से संकल्प शिविर के माध्यम से बूथ सदस्यों से संवाद किया राहुल गांधी का यह कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम के दौरान संभाग के 20 विधानसभा बूथ के कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले राजनांदगांव के सबसे ज्यादा लोग शामिल होने की बात कांग्रेस पदाधिकारियों ने कही। 

हेलीकॉप्टर से उतरे हुए लोगों को टिकट नहीं दिया जाए: राहुल
राहुल गांधी ने राजनांदगांव के कार्यकर्ता से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्र के पीएम सबसे भ्रष्ट है। राहुल गांधी ने प्रदेश में इस बार 15 अगस्त तक 90 प्रतिशत सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा करने की बात कही है साथ ही बाहरी लोगो को नही बल्कि स्थानीय लोगो को टिकट दिया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से उतरे हुए लोगों को टिकट नहीं दिया जाए।

राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
संभागीय सकंल्प शिविर के बाद राहुल गांधी दुर्ग के पटेल चौक पर वल्लभ भाई पटेल व महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर सड़क के रास्ते रायपुर रवाना हुए। इस दौरान राहुल गांधी का कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।