Loading...
अभी-अभी:

शाम 5 बजे सोनिया गांधी जनपथ पर करेगी UCC पर संसदीय समिति की बैठक

image

Jul 1, 2023

शाम 5 बजे सोनिया गांधी जनपथ पर करेगी UCC पर संसदीय समिति की बैठक

भारतीय विधि आयोग की अधिसूचना के बाद पूरे देश में समान नागरिक संहिता की चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का रुख क्या होगा, इस पर कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में आज शाम 5 बजे 10 जनपथ पर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक होगी. 

इस बैठक में संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के अलावा कांग्रेस यूसीसी पर अपने रुख पर भी चर्चा करने वाली है. इसके साथ ही कांग्रेस 3 जुलाई को यूसीसी को लेकर अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है. कांग्रेस सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज की बैठक में समान नागरिक संहिता पर 3 जुलाई को होने वाली बैठक की रूपरेखा तय की जाएगी.

जब से विधि आयोग ने देश की जनता से अपने विचार व्यक्त करने को कहा है तब से समान नागरिक संहिता का मुद्दा धीरे-धीरे चर्चा का विषय बन गया है। विधि आयोग ने पिछले महीने एक अधिसूचना जारी कर 15 जुलाई से पहले इस मुद्दे पर जनता से लिखित सुझाव मांगे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि एक घर दो कानून से नहीं चलेगा, एक घर एक कानून से चलेगा. उनका यह बयान न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि विपक्ष के लिए भी साफ संदेश था कि बीजेपी आने वाले दिनों में समान नागरिक संहिता पर कदम उठाने जा रही है.